सोलन। सोलन में सजने वाली किसान जनता मंडी में रविवार को हर बार की तरह इस बार भी सब्जियों के दाम सामान्य रहे। जिस कारण किसान जनता मंडी में लोगों की भीड़ सब्जियों को लेने के लिए लगी रही। किसान जनता मंडी में रविवार को 20 रुपए से लेकर 60 रूपए तक सब्जियों के दाम रहे। जिन्हें लेने के लिए लोग सुबह ही आना शुरू हो गए। देखते ही देखते दोपहर तक मंडी में लोगों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लोगों की भीड़ बढऩे से सब्जी विक्रेताओं के चेहरे भी खिल उठे। किसान जनता मंडी में सब्जियों को लेने के लिए पहुंचे सलीम, दीपू, विरेंद्र, अमन, सरोज, संतोष ने बताया कि रविवार को लगने वाली किसान मंडी में लोगों को ताजी व सस्ती सब्जी मिल जाती है। उन्होंने बताया कि कुछ महीनों से सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि सोलन में सजने वाली किसान मंडी ओल्ड बस अडडे के पास हर रविवार को लगती है, जहां पर लोग आसानी से पहुंच जाते हैं। यहां से लोगों को आने जाने के लिए आसानी से बस व ओॅटो मिल जाते हैं। स्थानीय ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के भी भारी संख्या में लोग सोलन घूमने के लिए आते हैं, जोकि किसान मंडी से भी सब्जियों को लेकर जाते हैं। रविवार को किसान जनता मंडी में प्याज 100 रुपए के तीन किलो, आलू 20 रुपए, मूली 30 रूपए, फूल गौभी 20 रुपए, ब्रोकली 40 रुपए, कददू 40 रुपए, पालक 20 की ुगुच्छी, बंद गौभी 40 रुपए, टमाटर 40 रुपए, खीरा 30 रुपए, घिया 30 रुपए, मटर 50 रूपए किलो के हिसाब से बिका।
Adv