बड़ी खबर

देश-विदेश

05-Mar-2025 6:20:21 pm

परिवहन विभाग ने बढ़ाई तारीख, अब इस डेट तक करें बस रूट को आवेदन

परिवहन विभाग ने बढ़ाई तारीख, अब इस डेट तक करें बस रूट को आवेदन

शिमला। परिवहन विभाग ने आवेदन की तिथि को दस मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है, ताकि सभी रूटों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन आ सकें। एचआरटीसी द्वारा सरेंडर किए गए बस रूटों को आबंटित करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। परिवहन विभाग ने इनके कुल 41 रूटों के लिए प्राइवेट बस ऑपरेटरों से आवेदन मांगे थे, जिनमें से 27 के लिए ही आवेदन आए हैं और 14 रूटों पर अब तक किसी ने रूझान नहीं दिखाया है। फिलहाल एचआरटीसी के सरेंडर 27 रूटों को लेने के लिए मारामारी है, जिनके लिए 60 आवेदन आ गए हैं। अब इनकी छंटनी का काम भी आसान नहीं होगा, जबकि 14 रूटों के लिए एक भी आवेदन  नहीं है। परिवहन विभाग ने फरवरी महीने में 41 बस रूट विज्ञापित कर लोगों से इसके लिए आवेदन मांगे थे। तीन मार्च तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई थी। 27 रूटों के लिए 60 आवेदन परिवहन विभाग के पास आए हैं। जबकि 14 रूट ऐसे हैं, जिनके लिए एक भी आवेदन नहीं है। परिवहन विभाग ने आवेदन की तिथि को दस मार्च तक बढ़ा दिया है। परिवहन निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि यह रूट केवल बोनाफाइड हिमाचली को ही दिए जाएंगे। बाहरी राज्य का कोई अन्य व्यक्ति इन रूटों को नहीं ले सकता। प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार मिले इसके लिए यह शर्त रखी गई है। दस मार्च के बाद रूटों के लिए आए आवेदनों की छंटनी की जाएगी। उसके बाद क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी, जिसमें रूटों का आबंटन किया जाएगा।


Leave Comments

Top