बड़ी खबर

देश-विदेश

27-Jul-2024 3:58:58 pm

मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,हादसे में 230 बकरे और बकरियों की मौत

मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,हादसे में 230 बकरे और बकरियों की मौत

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 230 बकरे और बकरियों की मौत हो गई। वहीं 200 मवेशी सुरक्षित हैं।

 
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ट्रक में करीब 450 बकरे और बकरियों को ठूंस-ठूंस कर हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इस दौरान जबेरा थाना क्षेत्र के बिदारी घाटी पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान अंदर मौजूद करीब आधे से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई। वहीं ट्रक का ड्राइवर और सहयोगी मामूली घायल है। बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक मवेशी भरे होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
 
हादसे की जानकारी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन जबेरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave Comments

Top