07-Jun-2024
3:42:32 pm
ईवीएम की अर्थी निकालने वाले थे, लेकिन 4 जून को मुंह पर लग गया ताला
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए के सभी घटक दलों का आभार तो जताया ही, लेकिन विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया और पूछा कि अब क्यों मुंह पर ताले लग गए।
पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे लग रहा था कि इस बार ये लोग ईवीएम की अर्थी निकालेंगे। लेकिन 4 जून की शाम आते-आते, इन लोगों के मुंह पर ताले लग गए। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है। मुझे लगता है कि अब शायद 5 साल ये लोग ईवीएम की बात नहीं करेंगे। फिर 2029 में हम जब चुनाव में जाएंगे तो जरूर ईवीएम की शिकायत ये लोग कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने जिस प्रकार से बहुमत देकर सरकार चलाने का सौभाग्य दिया है कि ये हम सबका दायित्व है कि हम सर्वमत निरंतर प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एनडीए को करीब 3 दशक हो गए हैं। ये 3 दशक की यात्रा एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है। हम गर्व से कह सकते हैं कि इस गठबंधन ने 3 टर्म सफलतापूर्वक पार किए हैं और गठबंधन चौथे टर्म में प्रवेश कर रहा है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है।
एनडीए की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि एनडीए और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी एनडीए की सरकार बनी। तो हम हारे कहां से। पहले भी एनडीए की सरकार थी आज भी एनडीए की है और कल भी एनडीए की सरकार रहेगी। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इसमें मिला है।
Adv