बड़ी खबर

देश-विदेश

17-Jul-2024 9:23:17 pm

होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है उसे एक दिन तो जाना ही है..

होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है उसे एक दिन तो जाना ही है..

यूपी के हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ हरि नारायण साकार (भोले बाबा) कासगंज स्थित अपने आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने दो जुलाई को हुई भगदड़ की घटना को लेकर कहा कि जो आया है, उसे तो एक न एक दिन जाना ही है। होनी को कौन टाल सकता है। 'भोले बाबा' सूरजपाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ''हम दो जुलाई की घटना के बाद से बहुत ही अवसाद से ग्रसित हैं। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है, उसे एक दिन तो जाना ही है। भले ही कोई आगे-पीछे जाए।''

 
हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में दो जुलाई को 'भोले बाबा' का सत्संग था, जिसमें भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 121 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) और न्यायिक आयोग का गठन किया है। एसआईटी ने इस मामले में राज्य सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें उसने किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया है।

Leave Comments

Top