04-Feb-2024
4:57:37 pm
‘फाइटर’ ने लगाई शानदार छलांग, 10वें दिन कमाए इतने
मुंबई : ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म ‘फाइटर’ को रिपब्लिक डे से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक रही. देशभक्ति से लबरेज डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस एरियल एक्शन फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी। इसने 22.05 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग की। ऐसा लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी।
हालांकि पहले हफ्ते के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आने लगी, लेकिन अब यह एक बार फिर संभलती नजर आ रही है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार के कलेक्शन में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला। फिल्म के 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसने 3 फरवरी को पिछले दिन की तुलना में करीब डबल कमाई करते हुए 10.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब फिल्म की भारत में कुल कमाई 162.75 करोड़ रुपए हो गई है।
‘फाइटर’ ने दुनियाभर में 262 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म की स्टारकास्ट देखें तो इसमें करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ साहनी और संजीदा शेख जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रोल में हैं। पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। यह फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना के सैनिकों की है, जो पाकिस्तानी आतंकवादियों से देश की रक्षा करने में जुटे हुए हैं।
Adv