15-Nov-2024
3:58:45 pm
सर्दियों में घी खाने के ये फायदे जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
घी का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता हा, ये बात हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं. कुछ लोग बड़े चाव से घी खाते हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इसका टेस्ट पसंद भी आता है. आयुर्वेद में तो घी को औषधि माना गया है.जिसके बहुत सारे फायदे हैं.अगर आप चाहते हैं आपकी हड्डियाँ मजबूत रहे तो आपको दिन में दो चम्मच घी का सेवन जरूर करना चाहिए. ठंड के मौसम में शरीर में बहुत सी समस्याएं भी बढ़ जाती है, ऐसे में आपके लिए घी जा सेवन अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं ठंड के मौसम में घी खाने के फायदे.
बॉडी को मिलती है गर्माहट
घी कैलोरी और हेल्थी फैट का अच्छा स्रोत है जो की ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने में मदद करता है.इसके अलावा घी आसानी से पच भी जाता है, इसलिए भी ठंड में मौसम में आपको घी का सेवन जरूर करना चाहिए.
जोड़ो के दर्द में फायदेमंद
घी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है. ठंड अधिक बढ़ने और अक्सर लोगों को जोड़ो के दर्द की समस्या होने लगती है. ऐसे में अगर आप अभी से रोजाना घी का सेवन करते हैं हैं तो आपको जोड़ो के दर्द की समस्या से राहत मिलेगी.
बढ़ती है रोग प्रतिरोधी क्षमता
घी एंटीऑक्सीडेंट और वसा में घुलनशील विटामिन A,D, E और K का एक प्राकृतिक स्रोत है. रोजाना घी खाने से मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए पोषण मिलता है और शरीर की एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को बढ़ावा मिलता है. यानी घी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
त्वचा के लिए भी हेल्थी
घी में एंटॉक्सीडेट भी होते हैं जो त्वचा को हेल्थी बनाते हैं. रोज सुबह नहा कर आने के बाद आप देसी घी लें और उसे अपनी त्वचा और लगाएं.ऐसा करने से स्किन हेल्थी और चमकदार बनती है.कब्ज के लिए घी एक रामबाण इलाज है रोजाना एक चम्मच घी का सेवन करने से यह पाचन तंत्र मजबूत होता है.
Adv