04-Jul-2023
10:05:34 pm
अजीत अगरकर बने नए चीफ सिलेक्टर, सैलरी में भी हुआ इजाफा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया चीफ सिलेक्टर कौन होगा इस बात का जवाब मिल गया है. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की चीफ सिलेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई है. अजीत अगरकर बतौर चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की जगह लेंगे. अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए बीसीसीआई ने सैलरी में भी इजाफा किया है।
अजीत अगरकर का चीफ सिलेक्टर बनना लगभग तय ही था. पिछली बार जब चेतन शर्मा को दोबारा चीफ सिलेक्टर बनाया गया था तब भी अजीत अगरकर रेस में शामिल थे. हालांकि तब चेतन शर्मा बाजी मारने में कामयाब रहे थे. लेकिन चेतन शर्मा का एक स्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था इस वजह से उन्हें चीफ सिलेक्टर का पद छोडऩा पड़ा. पिछले कुछ महीनों से चीफ सिलेक्टर का पद खाली था. अब इस पद पर अजीत अगरकर को चुना गया है।
अगरकर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन कुछ दिन पहले ही अगरकर ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद साफ हो गया था कि अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाया जाएगा. अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप से पहले अजीत अगरकर की नियुक्ति बेहद अहम है. इसके साथ ही इस साल होने वाले वल्र्ड कप को लेकर भी अजीत अगरकर की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
Adv