बड़ी खबर

Mungeli

  • प्रदेश स्तरीय चुनाव में 19 पद के लिए 39 प्रत्याशी ने भरा नामांकन फार्म

    21-Jan-2024

    छत्तीसगढ़ देवांगन समाज से कुल 2451 लोग करेंगे अपना मत का उपयोग


    04 फरवरी को होगा चुनाव व परिणाम का घोषणा
     
    मुंगेली /प्रदेश देवांगन कल्याण समाज पंजीयन क्रमांक 2338 के चुनाव अधिसूचना पश्चात कल 20 जनवरी को जिला धमतरी देवांगन समाज के सामाजिक भवन दानीटोला में कुल 19 पद के लिए 39 प्रत्याशी ने अपना नामांकन फार्म भरा है। जिसमें जिला जगदलपुर से प्रदीप देवांगन, राजधानी रायपुर से महेश देवांगन और जिला बेमेतरा से राजू देवांगन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म भरा है। इसी तरह पोषण लाल देवांगन पसौद, चम्पा लाल देवांगन रायपुर, महेंद्र देवांगन कोरबा, मनोज देवांगन बिलासपुर, तमिन्द्र देवांगन चांपा, प्रेम चंद देवांगन भिलाई, विमल देवांगन कटंगी और अमृत लाल देवांगन चारामा से उपाध्यक्ष के लिए नामांकन फार्म दाखिल किया है। परस राम देवांगन भाटापारा तरेंगा, जगदीश देवांगन जिला धमतरी से महासचिव, वेद लाल देवांगन बालोद, नरेंद्र देवांगन कवर्धा कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र देवांगन रायपुर, श्रीमती रेणु देवांगन रायपुर, भारत देवांगन कोण्डागांव, कूशदेव देवांगन नारायणपुर, हरीश देवांगन धमतरी, रोशन देवांगन फिंगेश्वर, त्रिलोक देवांगन बिलाईगढ़, हरीश देवांगन सरंगपाल से सहसचिव और राजेंद्र देवांगन नयापारा, ईश्वर देवांगन केरा, अमर नाथ मुंगेली, धरमू राम देवांगन गरियाबंद, अनिल देवांगन थनौद दुर्ग, भरत देवांगन चांपा, विनय कुमार देवांगन सेमरा, पुरूषोत्तम देवांगन बिरगांव, कुंजी लाल देवांगन बिर्रा, कृष्णा देवांगन चांपा, आनंद देवांगन कोरबा, शरद देवांगन रायपुर, राकेश देवांगन बिलासपुर, होरी लाल देवांगन बिरगांव, श्रीमती मोहिनी देवांगन बालोद, देवेन्द्र देवांगन जगदलपुर कार्यकारीणी सदस्य के लिए नामांकन फार्म प्रस्तुत किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ देवांगन समाज से सक्रिय सदस्य कुल 2451 लोगों द्वारा अपना मत का उपयोग करेंगे। जिसका परिणाम 04 फरवरी दिन रविवार को चुनाव सम्पन्न होने पश्चात् चुनाव परिणाम का भी घोषणा कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वर्ष 2018 में चुनाव कराया गया था। जिसमें जिला जगदलपुर निवासी प्रदीप देवांगन अध्यक्ष पद के लिए विजय घोषित हुआ। 
    समाज को संगठित करना मुख्य उद्देश्य -  प्रदीप देवांगन
    छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी जिला जगदलपुर के निवासी प्रदीप देवांगन ने बताया कि संस्कार की शिक्षा सरकार नहीं, बल्कि संगठित समाज ही दे सकती है। किसी भी समाज का मुख्य आधार उनका संगठित होना होता है। संगठित समाज विकास कर सकता है। संगठन को मजबूत करना आज की आवश्यकता है। देवांगन समाज भी संगठित होकर शासन का प्रतिनिधित्व कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समाज को अवगत कराकर उनका लाभ दिलाना है। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर आगे बढ़ना है और सामाजिक संगठनों के माध्यम से देवांगन समाज अन्य समाज की तरह प्रदेश में सुदृढ़ हो। उन्होने बताया कि विगत वर्ष 2018 में चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दायित्व मिला था। संगठन को मजबूत करने के लिए योजना बनाए  और समाज को आगे बढ़ाने के लिए जोर दिया।  उसी बीच वर्ष 2019 में कोरोना काल लग गया। जिसके चलते समाज के विकास रूक गया। वर्ष 2024 के चुनाव के पश्चात् अब 03 वर्ष बाद पुनः चुनाव करने का समाज द्वारा निर्णय लिया गया। 
     
    महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर होना जरूरी - किरण देवांगन
     
    महिला देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष किरण देवांगन ने बताया कि सरकार के योजनाओं से  समाज के महिलाएं वंचित हो जाते है और उन्हे किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाते है। समाज के महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर की दिशा में लाने की दिशा में काम करेंगे।  उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों से मुकाबला तो कर रही है, लेकिन अब तक महिलाओं को बराबरी का हक नहीं मिल सका है। महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन भी कर रही हैं। बावजूद महिलाएं अपनी क्षमता के अनुसार अधिकार प्राप्त नहीं कर पाई हैं। ऐसी स्थिति में लड़कियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर मानसिक रूप से भी सशक्त होना होगा। ताकि वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। मानसिक रूप से सशक्त नारी ही अपने अधिकारों को समुचित उपयोग कर देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन कर सकती है। छत्तीसगढ़ देवांगन समाज द्वारा वर्ष 2024 के चुनाव में इस बार 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को भी शामिल किया गया है।  
     
    मुंगेली देवांगन समाज के पहली बार प्रदेश स्तर में चुनाव में हुए शामिल 
     
    कार्यकारीणी सदस्य के लिए अमरनाथ देवांगन ने भरा नामांकन फार्म
    प्रदेश देवांगन समाज माता परमेश्वरी महोत्सव में मुंगेली देवांगन समाज अव्वल रहा है। जिसके चर्चा छत्तीसगढ़ देवांगन समाज ही नहीं बल्कि अन्य राज्य के देवांगन समाज के द्वारा महोत्सव का सराहना करते है। हाल ही में प्रदेश स्तरीय देवांगन समाज के चुनाव में कार्यकारीणी सदस्य हेतु मुंगेली विनोबा नगर निवासी अमर नाथ देवांगन ने नामांकन फार्म दाखिल किया है। इस दौरान मुंगेली देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि मुंगेली देवांगन समाज से पहली बार प्रदेश स्तरीय चुनाव में नामांकन दाखिल कर चुनाव में भाग लिया है। इससे मुंगेली देवांगन समाज में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है और अमन नाथ देवांगन को सोशल मीडिया के माध्यम से अग्रिम बधाई संदेश भी समाज के लोग दे रहे है।

Leave Comments

Top