बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • विश्व जनसंख्या दिवस की थीम "किसी को पीछे न छोड़ें, सबकी गिनती करें" थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुये देविका,स्वेता,चंचल,स्नेहा,विद्यार्थीगण

    19-Jul-2024

    राजनांदगांव/कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, इलेक्ट्रोलियर लिटरेसी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर हुए पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताl विश्व जनसंख्या दिवस हर साल पूरी दुनिया मनाती है,लगातार बढ़ती जनसंख्या कुछ माइनो में फायदेमंद है तो कुछ में नुकसान दायक l लोगों को इन्हीं खतरों और फायदे के बारे में जागरूक करने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है l प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो. ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है जिसने जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया,यह दिवस जनसंख्या के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, जनसंख्या संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श करने एवं जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को समझाने के लिए आयोजित किया जाता है lविश्व जनसंख्या दिवस का मुख्य उद्देश्य हमें जनसंख्या की महत्ता पर ध्यान दिलाना है, और उसके बढ़ते हुए प्रभावों को जागृत करना है इस दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को जनसंख्या की बढ़ती समस्याओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया l

    प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा तेजी से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई lवैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाने का फैसला लिया गया है यह दिन लोगों को यह समझाने का भी दिन है की बढ़ती जनसंख्या भयंकर विपदाएं लेकर आएगी और आने वाली पीढ़ी पर इसका पूरा असर होगाl इसी मकसद से कॉलेज में आयोजन किया जाता है ,जिससे युवाओं में जागरूकता आ सके I
    प्रीति इंदौरकर विभागध्यक्ष शिक्षा ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से हम जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन जैसे उपायों के प्रति लोगों को जागरुक कर सकते हैं और जनसंख्या अधिक होने के कारण जो समस्याएं उत्पन्न हो सकती है उसेसे लोगों को जागरूक करना हमारा कार्यक्रम का उद्देश्य है l पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने भारी संख्या में भाग लिया l ज़िसमे प्रथम देविका जन्घेल बीएड, द्वितीय श्वेता, एवम् तृतीय स्थान पर स्नेहा एवं चंचल रहीl
     महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दिया और इसी प्रकार से सभी प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु अपील भी किया l

Leave Comments

Top