बड़ी खबर

Durg

  • बेटे को Admission दिलाने परिजनों ने किया फर्जी काम, FIR दर्ज…

    20-Jun-2024

    दुर्ग :- जिले में राइट-टू-एजुकेशन RTE के तहत दाखिले में फर्जीवाड़े की कई शिकायतें सामने आई हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि RTE के तहत दाखिले में अगर कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी गहन जांच की जाए।

     
    शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2024-25 में अगर एक भी गलत एडमिशन हुआ तो संबंधित अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, आरटीई RTE के तहत अपने बच्चे को एडमिशन दिलाने के लिए भुनेश्वर कुमार निनान्वे और बनारसी साहनी ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। उसके आधार पर उन्होंने अपने बच्चे का प्रवेश आरटीई में कराने के लिए एक से अधिक स्कूल में आवेदन किया है। सभी आवेदनों में आधार नंबर एक है, लेकिन पता अलग-अलग है। इन दोनों अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दुर्ग एसपी के दस्तावेज भेज दिए गए हैं।

Leave Comments

Top