बड़ी खबर

Raipur

  • केशकाल घाट मेगा बंद, इन मार्गों का इस्‍तेमाल करें

    10-Nov-2024

    जगदलपुर: छ्त्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट से अब 15 दिनों तक आवाजाही बंद रहेगी। 10 नवंबर से घाट में सड़क निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है जो 25 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी। छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर बस्तर के केशकाल घाट की स्थिति बदतर है। इस घाट के करीब 10 मोड़ की साढ़े 4 किमी की सड़कें अधिकतर जगह से उखड़ चुकी है। यही वजह है कि ओवर लोडेड ट्रक, ट्रॉली आए दिन बेकाबू होकर पलट जाते हैं। इस घाट में महीने में 10 से ज्यादा बार जाम भी लगता है। जिसका सीधा नुकसान राहगीरों को उठाना पड़ता है। केशकाल घाट की सड़कों की मरम्मत के लिए हर साल एवरेज 70 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। इसके बाद भी बारिश आते-आते सड़कें बदहाल हो जाती हैं। NH के EE आरके गुरु के मुताबिक, नारायणपुर लौह खदान से हर दिन सैकड़ों ट्रक चल रही है। जिससे सड़क पर लोड बढ़ गया है। यही वजह है कि सड़क बार-बार उखड़ रही है। आर. के गुरु का कहना है कि 6 करोड़ रुपए की लागत से 10 मोड़ की साढ़े 4 किमी की सड़क बनेगी। लगभग 4 इंच का डामर बिछेगा। इससे बार-बार सड़कें नहीं उखड़ेंगी। इन मार्गों का इस्‍तेमाल करें केशकाल घाट  बंद होने के बाद जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। उसमें यात्री बसों को लेकर रूट तय किया गया है। रायपुर-जगदलपुर की ओर दोनों तरफ से आवागमन करने वाले वाहनों के लिए जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (विश्रामपुरीचौक) विश्रामपुरी (मचली) गोविन्दपुर दुधावा कांकेर धमतरी रायपुर मार्ग तय किया गया है। इन मार्गों से जा सकेंगे छोटे वाहन रायपुर की तरफ से आने वाले वाहन रायपुर धमतरी कांकेर  केशकाल घाट से कोण्डागांव जगदलपुर जाएंगे। जगदलपुर से आने वाले वाहन जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (बटराली) रांधा उपरमुरवेण्ड मुरनार NH 30 कांकेर धमतरी रायपुर आवागमन कर सकेंगे।  भारी वाहनों के लिए ये मार्ग किए गए तय जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (विश्रामपुरी चौक) विश्रामपुरी मालगांव (कौंदकेरा नाका होते हुए) बोरई नगरी दुगली कुरुद रायपुर जा सकेंगे। रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर धमतरी कांकेर भानूप्रतापपुर अंतागढ़ नारायणपुर कोण्डागांव जगदलपुर जा सकेंगे। नारायणपुर रावघाट अंतागढ़ भानुप्रतापपुर कांकेर दल्लीराजहरा राजनांदगांव धमतरी रायपुर पहुंचेंगे। 

Leave Comments

Top