568 वोटों से की जीत हासिल, सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
रायपुर- 9 साल बाद शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के सदर का चुनाव आज सालेम इंग्लिश स्कूल, औलिया चौक मोतीबाग में शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। 1106 मतदाताओं में में 933 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, 3 मत अवैध पाए गए। 3 प्रत्याशियों ने इस चुनाव में भाग लिया जिसमे मोहम्मद सोहेल सेठी ने 568 वोटों से जीत हासिल की। इस त्रिकोणीय मुकाबले में मोहम्मद सोहेल सेठी मौदहापारा (चुनाव चिन्ह खजूर का पेड़) को 749 वोट, हाजी शेख गुलाम रसूल दादा भाई (चुनाव चिन्ह - गुलाब का फूल) मोवा को 161 वोट, हाजी शेख शोबी जमील चौरसिया कॉलोनी (चुनाव चिन्ह - चाँद तारा) को 20 वोट मिले। 3 वोट निरस्त हुए।
चुनाव समिति एवं समस्त प्रत्याशियों की 3 माह की कड़ी मेहनत आज शाम 4 बजे रंग लाई, शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई, अंततः शाम 6 बजे तक परिणाम मोहम्मद सोहेल सेठी के पक्ष में गया।
मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी शहर सीरतुन्नबी कमेटी होती जिसके सदर का समाज मे अलग महत्व होता है ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव को सम्पन्न करने के लिए फाउंडर मेम्बर्स कमेटी ने 9 साल लगा दिए जो समझ से परे है कमेटी की कार्यशैली का भी कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया फलस्वरूप मात्र 1108 मेम्बर्स ही बन पाए 2 लोगो का फार्म निरस्त हुआ। 11 हज़ार 786 रुपये की जमानत राशी के साथ 5 लोगों ने नामांकन पत्र 600 रुपये में लिया था, हसन कुरैशी के नाम वापसी और 2 बार के पूर्व सदर नोमान अकरम हामिद का नामांकन रद्द होने के बाद त्रिकोणीय चुनाव सम्पन्न हुआ। फाउंडर मेम्बर्स कमेटी ने शहर की जनता का भी आभार माना जिन्होने इस महत्वपूर्ण चुनाव को बहुत ही शांति पूर्वक अंजाम तक पहुँचाया। शासन एवं पुलिस प्रसाशन का सहयोग प्रशंसनीय रहा जो आखिर तक अपने कार्य का निर्वहन सफलता पूर्वक किया।
Adv