बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • 15 दिवसीय वैल्यूएटेड कोर्स का आयोजन

    17-Jan-2024
    राजनंदगांव। शहर के कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में १५ दिवसीय वैल्यू एटेड कोर्स का आयोजन किया गया जिसका टॉपिक स्किल डेवलपमेंट के ऊपर था। 
    यहां १५ दिवसीय वैल्यू एटेड कोर्स में अलग-अलग प्राध्यापकों की निरंतर भूमिका रही जिसमें मुख्य रूप से भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी दुर्ग के प्रबन्धन विभाग से श्री श्रवण पांडे  उपस्थित थे उन्होंने अपने अतिथि व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को अनेक प्रकार से स्किल डेवलपमेंट की बातें बताई जिसमें कम्युनिकेशन स्किल्स, मैनेजरियल स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट स्किल्स, क्रिएटिविटी स्किल, ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स, मार्केटिंग स्किल्स, मोटिवेशनल स्किल, कंप्यूटर स्किल्स, सेल्स एंड एडवर्टाइजमेंट स्किल, एजुकेशन स्किल, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस स्किल, प्रेजेंटेशन स्किल्स, हुमन रिसोर्स स्किल, डिजिटल मार्केट स्किल के बारे में विस्तार पूर्वक बताई ।
     १५ दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स में दूसरे दिन श्री वतन सिंह राजपूत उपस्थित थे उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के स्किल समूह के साथ-साथ लाइफ मैनेजमेंट स्किल के बारे में भी बताई महाविद्यालय में कार्यरत समस्त प्राध्यापकगण भी विभिन्न विभिन्न रूपों में विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को अलग-अलग बातें सीखने जिसमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक सुश्री आभा प्रजापति, धनंजय साहू, सुश्री ऐश्वर्या श्रीवास्तव, सुश्री देविका देवांगन, सुधीर मिश्रा, सुश्री युक्ता साहू एवं मयंक देवांगन ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस १५ दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स में अलग-अलग विषय वस्तु को लेकर स्किल डेवलपमेंट के बारे में बताया। जिसमें विद्यार्थियों का न केवल बौद्धिक विकास बल्कि बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक शारीरिक एवं भविष्य में किए जाने वाले बिजनेस के बारे में भी बताएं साथ ही इस कोर्स में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। आयोजन  का उद्देश्य विद्यार्थियो का विकास करना है।

     

Leave Comments

Top