रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया की आज 28 जून 2024 को लास्ट वर्किंग डे होने के कारण जून माह के समाप्ति के दो दिन पूर्व ही वि वि के ये चार कर्मचारी वि वि की सेवा से सेवानिवृत हुए जिसमे पहला श्री प्रदीप शर्मा संपदा अधिकारीदूसरा श्री हरीश पांडे वरिष्ठ अधीक्षक सामान्य प्रशासन विभाग तीसरा श्री उपेंद्र यादव जी चतुर्थ श्रेणी के वरिष्ठ कर्मचारी इलेक्ट्रांनिक्स डिपार्टमेंट चौथा श्री खिलावन यादवजी सीनियर आपरेटर वि वि प्रेस आप चारो को वि वि की सेवा से सेवानिवृत होने पर वि वि के जिस विभाग के कर्मचारी सेवा निवृत होते हैं उस विभाग के समस्त कर्मचारीओ के द्वारा सेवा निवृत कर्मचारीओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शॉल श्रीफल और मोमेंटो देकर उन सभी को ढेरसारी शुभकामनाये देते हुए सेवा निवृति उपरांत स्वस्थ रहे,,, मस्त रहें और ब्यस्त रहने की मंगल कामना करते हुए सेवा निवृत कर्मचारी ओ को बधाई दी। वि वि अपने स्तर पर वि वि स्थापना दिवस एक मई को वर्ष मे एक बार ही एक साथ 30 अप्रेल तक सेवा निवृत हुए कर्मचारीओ का ही सम्मान समारोह करता है। जो कर्मचारी मई में सेवा निवृत होते हैं उन्हे एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ता है कभी कभी ऐसे कर्मचारी का पेंशन प्रकरण एक वर्ष के पूर्व निराकृत भी नहीं हुआ रहता है और उस कर्मचारी का निधन हो जाता है तब उस कर्मचारी की विधवा पत्नी उसके सम्मान मोमेंटो आदि को लेने आती है जो जीवित रहते उस कर्मचारी को नहीं मिल सका, कर्मचारी संघ कई बार मांग कर चूका है की जो कर्मचारी जिस माह सेवा निवृत होता है उसे उसी माह उसके भविष्य निधि की राशि,अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि का भुगतान किया जाय साथ ही पेंशन प्रकरण छ: माह पूर्व शासन को भेजा जाय ताकि समय रहते सेवा निवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन मिलना शुरू हो जाय। विभागवार सेवा निवृति सम्मान समारोह में वि वि के उप कुलसचिवगण श्री अनिमेश देवांगन, श्री सनत वर्मा और सहायक कुलसचिव श्रीमती शोभना सिंग के साथ साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील नामदेव, सचिव संदीप कुमार, पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र विवेक शर्मा, शिरिष त्रिवेदी, योगेश्वरी वर्मा, प्रविना यादव, गिरीश सेन, पुरुषोत्तम कहार, प्रभात झा, सुरेंद्र जी, सतीश तिवारी, उमेश ठाकुर, आदि उपस्थित थे।
Adv