बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत कर्रा-गोपालपुर मार्ग में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घर से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई एवं दो अन्य सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरबसपुर निवासी रामबिलास कोडाकू (21) के साथ रमेश (20) व रानू (20) बाइक क्रमांक सीजी 15 ईए 8632 में सवार होकर मंगलवार को राजपुर आए हुए थे। काम खत्म होने पर तीनों बाइक में सवार होकर वापस बरबसपुर लौट रहे थे। तेज रफ्तार में बाइक कुंदीकला मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई ओर मकान से जा टकराई।
हादसे में बाइक चालक रामविलास कोडाकू की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठे रमेश व रानू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया है। दोनों घायलों को एंबुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, यहां दोनों का उपचार चल रहा है। दोनों सवारों के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। राजपुर पुलिस ने मृत युवक रामबिलास कोड़ाकू के शव को पंचनामा पश्चात् पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों युवक नशे की हालत में थे। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया। हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Adv