छत्तीसगढ़, राजधानी रायपुर के एक मंदिर में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। नाबालिग ने दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी रकम लेकर फरार हो गया। उसने दान पेटी में डांका डालने से पहले भगवान के आगे हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और प्रार्थना करने लगा। इसके बाद उसने ताला तोड़कर दान पेटी के पैसे को अपने पास रखे बैग में भरा। इस पूरी वारदात का फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र बोरियाखुर्द स्थित शिव मंदिर का है।
बोरियाखुर्द स्थित शिव मंदिर में एक नाबालिग ने दिनदहाड़े बिना डर के चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वह साइकल से मंदिर के पास पहुंचा, उसके बाद मंदिर अंदर प्रवेश किया। चोरी करने से पहले नाबालिग ने भगवान के आगे हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और प्रार्थना भी किया। इसके बाद उसकी नजर दानपेटी पर गई। नाबालिग ने दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे सारे नगदी को अपने बैग में भर लिया। नाबालिग लगभग तीन से चार मिनट तक दानपेटी के पास बैठकर नगदी को बैग में भर रहा था। चोरी की घटना को अंजाम देकर नाबालिग मौके से फरार हो गया।
वहीं ममाले में अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाबालिग के साथ कोई और शख्स मौजूद था। जिसके इशारे पर नाबालिग चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वारदात का पूरा फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। बता दें कि नाबालिग बिना डर के चोरी किया है। चोरी करने के बाद उसने बिंदास साइकल चलाते हुए मंदिर से रवाना हो गया।
Adv