बड़ी खबर

  • युवक ने पुलिस पर लगाया भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप…

    13-Jun-2024
    बिलासपुर :- पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. दरअसल, दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस चौकी में जांच कर रहे प्रधान आरक्षक ने दोनों पक्षों को लड़ाई न करने की समझाइश दी. जिसके कुछ देर बाद पीड़ित युवक ने घर जाकर जहर खा लिया. उसे इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, बेलगहना चौकी में पंडरापथरा निवासी श्याम बिहारी प्रजापति राजमिस्त्री का काम करता है. पिछले 9 जून को वो काम करने ग्राम कुपाबांधा गया था. काम खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त शिवचरण और कृष्णा छेदइया के साथ दो बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान कुपाबांधा के मोड़ पर दारसागर निवासी अशोक यादव व राजकुमार पोर्ते ने उसे रोका और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज कर डंडे से पिटाई कर दी, फिर हाथ में पहने कड़े से सिर पर वार किया. जिससे उसका सिर फट गया. श्याम बिहारी खून से लथपथ घायल हो गया. जिसे देखकर उसके साथी शिवचरण और कृष्णा ने बीच बचाव किया, तब बदमाशों ने डंडे से उनकी भी पिटाई कर दी.
     
    घायल श्याम बिहारी ने इस घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की. उसकी रिपोर्ट पर अशोक यादव, राजकुमार पोर्ते के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था. इधर दूसरे पक्ष से अशोक यादव ने श्याम बिहारी प्रजापति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की. मंगलवार को विवेचक प्रधान आरक्षक ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया. श्याम बिहारी प्रजापति की रिपोर्ट पर अशोक यादव, राजकुमार यादव को गिरफ्तार करने के बाद मुचलका जमानत पर रिहा किया गया.
     
     
    दूसरे पक्ष के अशोक यादव की शिकायत पर प्रार्थी श्याम बिहारी प्रजापति को लड़ाई झगड़ा नहीं करने और आरोपी पक्ष को भी लड़ाई झगड़ा नहीं करने देने की समझाइश दी गई थी. चौकी से लौटकर घर जाने के बाद प्रार्थी श्याम बिहारी प्रजापति ने जहर खा लिया. परिजन उसे इलाज के लिए सिम्स लेकर गए. प्रार्थी के जहर खाने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बेलगहना चौकी प्रभारी विवेक पाण्डेय सिम्स पहुंच गए. परिजन पीड़ित की स्थिति को देखते रेफर कराकर रायपुर एम्स हास्पिटल में भर्ती कराए हैं. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Leave Comments

Top