बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दिए गए टिप्स उपस्थित रहे विषय विशेषज्ञ के रूप में उड़ान करियर अकैडमी रायपुर एवं राजनांदगांव की टीम

    19-Mar-2024

    राजनंदगांव/कॉन्फ्लुएंस कॉलेज की कैरियर गाइडेंस सेल एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र , विकसित भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में उड़ान करियर अकैडमी राजनंदगांव के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षाओं परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं छात्रों के जीवन संवारने में प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व एवं महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित किए गए l

    महाविद्यालय में उड़ान कैरियर एकडमी के प्रधान संपादक खिलेश्वर रक्सेल के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगी परीक्षा के तैयारीयो की बारीकियों पर उड़ान की टीम देवेंद्र देवांगन, किशन साहू द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की गईl
    कैरियर मार्गदर्शन सेल के प्रभारी राधे लाल देवांगन ने बताया कि वर्तमान में शिक्षक भर्ती शासन की ओर से संभावित है जिसमें शिक्षा महाविद्यालय होने के कारण छात्रों को इसकी तैयारी कराई जा रही है जिसमें विशेष  रूप से उड़ान करियर एकेडमी का सहयोग महाविद्यालय को मिल रहा हैl प्रो विजय मानिकपुरी विकसित भारत अभियानएवम् एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने संचालन करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतियोगी परीक्षा जैसे सिविल सेवा, बैंक परीक्षा, सी टेट,शिक्षक भर्ती जैसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं के तैयारी के लिए यह कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है, वर्तमान दौर प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर है महाविद्यालय भी इस प्रमुख एवं आवश्यक प्रतियोगिता से दूर नहीं रहना चाहता l इसलिए आज यह कार्यशाला उड़ान कैरियर एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है l
    प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों की सॉफ्ट स्किल को निखारने, एप्टीट्यूड टेस्ट की तैयारी, तर्क क्षमता को विकसित करने, सामाजिक अध्ययन एवं पीएससी परीक्षा की तैयारी सी टेट ,सीजी टेट एवं शिक्षक भर्ती जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए करियर काउंसलिंग सेल के द्वारा परामर्श एवं प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें इन अवसरों को विद्यार्थी अपने करियर और प्रतिस्पर्धा में वास्तविक और पूर्ण तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेl इसलिए यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है जो कि मिल का पत्थर साबित होगाl
    खिलेश्वर रक्सेल उड़ान कैरियर अकादमी के प्रधान संपादक रायपुर ने बताया कि छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं का असर अब देखने मिल रहा है विद्यार्थी अब काफी जागरूक हो गए हैं वह अपने भविष्य की चिंता करने लगे हैं इसीलिए छात्रों ने अपना करियर के क्षेत्र का चयन कर यहां उपस्थित है इन्हें शिक्षक बनना है हमारी पूरी टीम की कोशिश होगी इन्हें पूर्ण तैयारी करने में हम किसी भी प्रकार की कमी ना रखें/ 
    और जब प्रयास लगातार की जाती है तो सफलता निश्चित होती है हमारी टीम की ओर से सभी छात्रों को शुभकामनाl
    करियर गाइडेंस की कार्यशाला में महाविद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे/

Leave Comments

Top