‘काम नहीं करेंगे तो अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवा लेंगे.
रायपुर। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक इंद्र कुमार अधिकारियों को उल्टा लटकाने की बात कह रहें हैं। यह वीडियो रथयात्रा के दिन अभनपुर में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
विधायक इंदर कुमार साहू ने कहा कि हमे रंगदारी से चलना पड़ेगा, तब हमारा काम तत्परता से होगा। अभी तक संकोच में बीजेपी कार्यकर्ता परिचय नहीं देते थे। अधिकारी के मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता वापस आ जाते थे। अब परिचय देकर कहेंगे काम करना है कि नहीं बताओ। अधिकारियों को लेकर ये बात छत्तीसगढ़ के अभनपुर से बीजेपी विधायक इंद्र साहू ने कही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। विधायक जब अफसरों की अक्ल ठिकाने लगाने की बात कह रहे थे तो एक समर्थक ने इसका वीडियो बना लिया।
Video Player
00:00
00:44
इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया, विवाद बढ़ा तो विधायक इंद्र साहू से बात की इसे उन्होंने अपने खिलाफ साजिश बताया है। उनका कहना है कि वे किसान के बेटे हैं, छोटे तबके से आते हैं। इसलिए ये कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 7 जुलाई का बताया जा रहा है। इस दिन विधायक इंद्र साहू अपने विधानसभा क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहुंचे थे। इसी दिन अभनपुर स्थित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया तब वहां कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि अफसर उनका काम नहीं कर रहे हैं।
ये सुनकर विधायक ने कहा- ‘जब भी किसी अधिकारी के पास जाओगे, तो बीजेपी वाला परिचय बताना कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, उसके बाद अधिकारी काम करता है या नहीं मुझे बताना। कई बीजेपी कार्यकर्ता संकोच में नहीं बताते और अधिकारी के काम नहीं होगा कहने पर लौट जाते हैं। अब अगर जरूरत पड़े तो अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा’।
Adv