बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के पलारी-पुरूर मुख्यमार्ग पर शनिवार सुबह 10 बजे सड़क हादसे में 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से नाबालिग सड़क पर गिर गई, तभी पिकअप में रखा भारी-भरकम टीना का सीट संतुलन बिगड़ने से बाहर आ गिरा, जो उसके सिर पर घुस गया। जिससे छात्रा का सिर बुरी तरह कुचला गया। पुलिस के अनुसार, फागुनदाह निवासी अंशु निर्मलकर पिता हेमलाल निर्मलकर अपनी मां को लेने मोपेड से राधा स्वामी सत्संग मंडप गई थी। लेकिन वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि, उसकी मां पहले ही घर लौट चुकी है। जिसके बाद वो लौट रही थी। जिस पिकअप से हादसा हुआ, उसमें भारी टीना सीट भरा हुआ था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा सड़क पर गिर गई। उसका सिर सीधे रोड से टकरा गया। इस दौरान पिकअप में रखा भारी टीना संतुलन बिगड़ने से बाहर गिरा और सीधे अंशु के सिर पर आ गया। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। हादसे की भयावहता ऐसी थी कि, शव को झिल्ली में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार अंशु 10वीं कक्षा की छात्रा थी। अभी बोर्ड एग्जाम चल रहा था। पुरूर टीआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि, वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Adv