बड़ी खबर

Bemetara

  • सुरक्षाबलों की 12 कंपनियां बेमेतरा पहुंची, एसपी के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

    10-Nov-2023

    बेमेतरा। बिरनपुर हिंसा के बाद संवेदशील हो चले बेमेतरा जिले में चुनाव के लिए केंद्रीय फोर्स की तैनाती कर दी गई है। आज सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाबलों के जवान जिला मुख्यालय बेमेतरा पहुंचे। यहां SP भावना गुप्ता ने उनका स्वागत किया।

     
     
    उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। अब दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ियां बेमेतरा जिले में भेजी गई हैं। यहां पहुंची सुरक्षा बलों की टुकड़ियां जिले के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में तैनात की जाएंगी। एसी भावना गुप्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों की 12 कंपनियां यहां डिप्लाय की गई हैं। एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की सभी कंपनियों ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च बेमेतरा की मंडी प्रांगण से शुरू होकर शहर के विभिन्न वार्डो में चलाई गई।

Leave Comments

Top