बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • कॉनफ्लुएंस महाविद्यालय में 15 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का आयोजन किया गया

    02-Mar-2024

    राजनंदगांव/ कॉनफ्लुएंस महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग के द्वारा ऑफिस ऑटोमेशन 2021 टॉपिक पर 15 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का आयोजन किया गया ।जिसमें अतिथि व्याख्यान के रूप में श्रीमान डीपी देवांगन (सहायक प्राध्यापक अशोका कॉलेज राजनंदगांव), श्रीमान लक्ष्मण देवांगन(सहायक प्राध्यापक शासकीय विश्वनाथ यादव तमस्कर कॉलेज दुर्ग) तथा सुश्री साक्षी पांडे मैडम उपस्थित थी। डीपी देवांगन सर द्वारा ऑफिस ऑटोमेशन के पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन विषय पर व्याख्यान दिया गया इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पावरपॉइंट एक प्रोग्राम है जिसकी मदद से कोई भी यूज़र आसानी से आकर्षक प्रेजेंटेशन बना सकता है. यह माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा विकसित किया गया है. पावरपॉइंट का इस्तेमाल टेक्स्ट और ऑडियो डेटा को स्लाइड के रूप में तैयार करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, इससे डेटा को क्रिएट, एडिट, फ़ॉर्मैट, शेयर और प्रेजेंट भी किया जा सकता है. साथ ही इसके नई सुविधाओं के बारे में बताया। इसी में क्रमशः श्रीमान लक्ष्मण देवांगन सर द्वारा एमएस वर्ड २०२१ के बारे में बताया गया किऑफ़िस ऑटोमेशन, कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ़्टवेयर का एक सामान्य शब्द है. इसका इस्तेमाल, ऑफ़िस की जानकारी को इकट्ठा करने, संग्रहीत करने, बदलने, स्थानांतरित करने, और इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है. ऑफ़िस ऑटोमेशन, डेटा को प्रबंधित करने में मदद करता है. तथा मैडम साक्षी पांडे द्वारा एमएस एक्सेल  2021 के बारे में बताया गया है कि एम. एस. एक्सेल मे डेटा को व्यवस्थित करने के लिए कई प्रयोगिक सुविधाएँ प्राप्त हाती है, जिसके द्वारा किसी बड़े डेटाबेस मे से आवश्यक्तानुसार सूचना प्राप्त की जा सके । हम अस्त-व्यस्त रूप से इनपुट किए गए डेटा को सुव्यवस्थित कर सकते है । डेटाबेस को हम अक्षरों एवं अंको के आधार पर आरोह तथा अवरोह क्रम में व्यवस्थित कर सकते है। मैडम ने बताया कि विंडोज़ के लिए एक्सेल 2021 आपको दूसरों के साथ मिलकर काम करने और सह-लेखन, डायनेमिक एरेज़, एक्सलुकअप और एलईटी फ़ंक्शंस सहित नई एक्सेल क्षमताओं के साथ आसानी से डेटा का विश्लेषण करने की अनुमति देता है। इस प्रकार सभी अतिथि प्राध्यापकों द्वारा सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस 15 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स को करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ऑफिस ऑटोमेशन २०२१ के नए संस्करण से अवगत कराना था। इस 15 दिवसीय व्याख्यान में महाविद्यालय के विभाग विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave Comments

Top