रायपुर : सरकार बनने के करीब 18 माह बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों के रूप में पहली बड़ी राजनीतिक नियुक्ति है। मुख्यमंत्री मंगलवार शाम चार बजे तीन महिलाओं समेत 15 विधायकों को संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाएंगे। तीन संसदीय सचिव मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों का कामकाज देखेंगे। जबकि 12 विधायक 12 मंत्रियों के साथ अटैच किए जाएंगे। संसदीय सचिव बनाए जा रहे विधायकों में से 13 पहली बार के हैं, जबकि दो एक से ज्यादा बार विधायक बन चुके हैं। जो विधायक संसदीय सचिव बनाए जा रहे हैं उनमें जातिगत समीकरण के साथ क्षेत्रीय संतुलन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। संसदीय सचिव की शपथ लेने वालों में विधायक विकास उपाध्याय (रायपुर पश्चिम), द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यूडी मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मंडावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल बंजारे, डाॅ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल हैं।
Adv