रायगढ़। आम चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा, खासकर स्टेशन के सामने रेलवे, बस स्टैंड और प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्टों पर जिला. रायगढ़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड कोतवाली सिटी पुलिस के क्षेत्राधिकार में हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार मुखबिर लगाकर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सभी होटलों एवं गेस्ट हाउसों में ठहरने वाले लोगों की प्रतिदिन जांच कराकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। . पिछले मंगलवार (31 अक्टूबर) को मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास गांजा छापेमारी में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी क्रम में आज दिनांक 11 मई 2023 को कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास दो संदिग्ध लड़के बैग में गांजा रखे हुए हैं तथा बिक्री हेतु खरीददार की तलाश कर रहे हैं। . कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पहुंचा जा चुका है। जहां कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाशी ली गई।
Adv