रायपुर : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रियों के साथ बैठक हुई, जिसमें इस बात का निर्णय लिया गया है कि 21 जुलाई के बाद प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जायेगा। लेकिन इसकी अवधि अभी तय नहीं हुई है कि कब तक । जिलों की स्थिति के आधार कलेक्टर निर्णय लेंगे कि लॉकडाउन कितने दिनों का होगा, हालांकि ये लॉकडाउन 7 दिन से कम का नहीं होगा। हालांकि पहले ये माना जा रहा था कि पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया जा सकता है, लेकिन कलेक्टरों को दिये गये अधिकार के बाद अब संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन नहीं होगा, बल्कि ज्यादा संक्रमित जिलों में ही लॉकडाउन लगाया जायेगा। वहीं ज्यादा नगरीय क्षेत्रों में ही लॉकडाउन लगाने की स्थिति अभी प्रदेश में बन रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 से ज्यादा पहुंच गयी है, वहीं राजधानी रायपुर में भी मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गयी है। आज शनिवार एवं कल रविवार के साथ सोमवार को हरेली पर्व के कारण 21 तारीख मंगलवार से लॉक डाउन लगाया जाएगा।
आज शाम मंत्री रविंद्र चौबे ने पत्रकारों से कहा कि तत्काल lockdown लगाने के कारण लोगों को बहुत समस्या होती है । अभी 3 दिन छुट्टी होने के कारण जनता को समय मिलेगा, कम से कम लोगों को 3 दिन का समय मिलना चाहिए। हमने जिला कलेक्टर को सभी अधिकार देती हैं अब 21 जुलाई से लॉक डाउन लगाया जाएगा। रविन्द्र चौबे ने कहा रायपुर के बिरगांव के रहवासियों का पूरा कोरोना टेस्टिंग की जाएगी।
Adv