बड़ी खबर

Raipur

  • चंगोरा भाटा में चेन स्नेचिंग करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

    10-Nov-2024

    रायपुर। प्रार्थी चम्पेश्वर गोस्वामी ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निषाद पारा महादेवघाट रायपुरा में रहता है तथा सारखी अभनपुर स्थित हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 05.11.2024 को रात्रि करीबन 10.30 बजे राज्योत्सव से अपनी ड्यूटी करके दोपहिया वाहन में सवार होकर नया रायपुर से अपने घर वापस जा रहा था कि रात्रि करीबन 11.30 बजे थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत गणेश मंदिर पास पहुंचकर मोबाइल फोन में बात करने रूका था उसी दौरान दो अज्ञात लड़के प्रार्थी के पास आकर  प्रार्थी को धक्का मारकर उसके हाथ से मोबाईल फोन को झपट्टा मारकर छीनकर चोरी अपने तीसरे साथी के साथ दोपहिया वाहन में सवार होकर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 427/24 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवागंन द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना कारित करने हेतु जिस दापेहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसकी भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे, साथ ही आरोपियों के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चंगोराभाठा निवासी खिलेश्वर साहू उर्फ नानू की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी मिथलेश छत्री एवं देव सारथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त मिथलेश छत्री एवं देव सारथी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एन सी/1884 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। आरोपी मिथलेश छत्री पूर्व में हत्या के मामले में थाना पुरानी बस्ती से जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी खिलेश्वर साहू उर्फ नानू भी पूर्व में दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरण में थाना गंज से जेल निरूद्ध रह चुका है। गिरफ्तार आरोपी:- 01. खिलेश्वर साहू उर्फ नानू पिता रामखेलावन साहू उम्र 21 साल निवासी गणपति नगर चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर। 02. मिथलेश छत्री पिता भगवत छत्री उम्र 20 साल निवासी हनुमानजी मंदिर के पास चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर। 03. देव सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 17 साल निवासी बिजली ऑफीस के पास चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर। 

Leave Comments

Top