बड़ी खबर

Raipur

  • कोरोना / 9 मेडिकल छात्र समेत 37 नए मरीज मिले

    26-Jun-2020

                रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना का पहला मरीज मिले 100 दिन पूरे हो गए है | आज बीजापुर में सीआरपीएफ का एक अफसर कोरोना पाॅजिटिव मिला । अब प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना का संक्रमण मिल गया। राजधानी रायपुर में भी कोरोना के 9 मरीज मिले हैं, पर ये सभी किर्गिस्तान से लौटे मेडिकल छात्र हैं और दो हॉस्टल में पेड क्वारेंटाइन हैं। इनमें से एक रामानुजगंज के विधायक का बेटा भी है। गुरुवार को राजनांदगांव- रायगढ़ से 4-4, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर व गरियाबंद से 3-3, जगदलपुर से 2, दंतेवाड़ा व बेमेतरा से एक-एक केस पाजिटिव आया है। देर रात 4 मरीज मिले थे, जिसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2458 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 715 हैं और 1729 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

    128 मरीजों को मिली छुट्टी 
               राहत की बात ये है कि गुरुवार को 128 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। 
     कम्युनिटी स्प्रेड नहीं
                रायपुर में लगातार मरीज बढ़ने का कारण संक्रमितों के संपर्क में आना है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यहां अभी कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना नहीं है। जून में ही रायपुर में 230 नए मरीजों की पहचान हुई है। 94 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जबकि 150 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा चार जिलों बिलासपुर, पेंड्रा, जगदलपुर व दंतेवाड़ा में अब कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।
    12 अगस्त तक नियमित  ट्रेनें नहीं चलेंगी 
                देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। अब 12 अगस्त तक कोई भी रेगुलर ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। मतलब 12 अगस्त तक पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेंनों का संचालन नहीं होगा। जिन लोगों के टिकट 12 अगस्त तक बुक हैं, उन्हें पूरा किराया रेलवे वापस करेगी। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया। इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
    बीजापुर जिला भी चपेट मे
                  बस्तर संभाग का बीजापुर जिला ही कोरोना से अछूता बचा था। जिस सीआरपीएफ अफसर में कोरोना मिला, वह 20 जून को ही छुट्‌टी से लौटा है। अब संक्रमण सभी जिलों में फैल चुका है। बस्तर में 73 मरीज हैं। इनमें से कांकेर में सर्वाधिक 45 पाजिटिव मिले थे। जगदलपुर में 7, कोंडागांव में 3, दंतेवाड़ा में 3, सुकमा में 5, नारायणपुर में 9 मरीज हैं। सुकमा में 20 जून को कोरोना की दस्तक हुई थी।

Leave Comments

Top