बड़ी खबर

Bilaspur

  • महामाया मंदिर में 4 और कछुए मृत मिले, मचा हड़कंप

    08-Apr-2025

    बिलासपुर। बिलासपुर के महामाया मंदिर परिसर में कछुओं की मौत का सिलसिला जारी है। कलपेसरा तालाब में 4 और कछुए मृत पाए गए हैं। ये कछुए जाल में फंसे मिले। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पिछली 23 कछुओं की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं है। वन विभाग ने इस नई घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पीओआर दर्ज किया है। डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि पिछले मामले में दो मछुआरे अरुण धीवर और विष्णु धीवर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी को पत्र लिखा जा रहा है।  25 मार्च को मंदिर परिसर के कुंड में 23 कछुए मृत पाए गए थे। इस मामले में मंदिर ट्रस्टी और कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उन कछुओं की मौत चार दिन पहले हुई थी। नई घटना में मिले कछुओं की मौत दो दिन पहले हुई बताई जा रही है। कलपेसरा तालाब रतनपुर नगर पालिका परिषद के अधीन है। यह तालाब मंदिर परिसर में स्थित है जहां श्रद्धालु बोटिंग का आनंद लेते हैं। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कछुआ दुर्लभ प्राणी है। इन्हें मारने पर 3 से 7 साल तक की सजा और 25 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।
     

Leave Comments

Top