बड़ी खबर

Bilaspur

  • 6 इंच बारिश, मगर अरपा में एक फीट तक पानी नहीं

    01-Jul-2023

    3 दिन पहले यहां छोड़ा गया था पानी, फिर भी नदी का आधा हिस्सा सूखा

    बिलासपुर। बिलसपुर में 22 जून से जिले में रुक रुक कर लगातार बारिश हुई। 6 इंच से अधिक वर्षा हो चुकने के बावजूद शहर में जिले की जीवनरेखा अरपा में एक फीट भी पानी नहीं है। नदी का आधा हिस्सा सूखा हुआ है। यह स्थिति तब है जब अरपा भैंसाझार परियोजना, बेलगहना से नदी में 53 क्यू्सेक पानी 3 दिन पहले ही छोड़ा जा चुका है। इतनी मात्रा में पानी छोडऩे के बाद अलर्ट भी किया गया, परंतु शहर में अरपा में कोई बहाव नजर नहीं आ रहा। प्रशासन के दावे के मुताबिक 30 जून तक शहर में शिवघाट और पचरीघाट बैराज का निर्माण हो जाने के बाद बैराज के अंतिम छोर तक 3-4 फीट तक जल का भराव होता। लेकिन निर्माण पूरा नहीं हो पाया, जिससे कि बैराज के गेट बंद कर बारिश का पानी रोका जाता। शहर में अरपा में वर्ष भर जल का भराव रहे और जल स्तर मेंटेन करने की दृष्टि से अरपा पर बैराज निर्माण की योजना दो साल पहले हाथ में ली गई। 101 करोड़ का ठेका सुनील अग्रवाल को दिया गया पर दो दो एक्सटेंशन के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं हुआ और अब तीसरे एक्सटेंशन की नौबत आ गई है।
    बारिश के बाद रोकेंगे पानी
    जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अजय सोमावार ने ‘दैनिक भास्कर’से बातचीत में बताया कि बैराज निर्माण की ड़ेडलाइन 30 जून को पार हो चुकी है। ठेकेदार की ओर से समयावधि बढ़ाने के लिए कोई आवेदन अभी उन तक नहीं पहुंचा है। तेजी से कार्य कराने पर डेढ़ महीने के अंदर बैराज तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों बैराजों के 7-8 स्लैब बाकी हैं। 25 गेट लग चुके हैं और 20 गेट लगना बाकी है। उन्होंने बताया कि बैराज में पानी बारिश के बाद भी पानी रोका जा सकता है, क्यों कि अरपा भैंसाझार बैराज से पानी छोड़ कर शहर में नदी में पानी रोका जा सकता है।
    जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग विंग के मुताबिक गेट लगने के बावजूद बैराज की सुरक्षा के लिए डाउन स्ट्रीम में प्रोटेक्शन वर्क कराया जाना शेष है। यह कार्य बारिश के बाद सूखे मौसम में ही होगा,क्योंकि यह नदी के अंदर का काम है। बैराज की सुरक्षा के लिए सबसे अहम कार्य है। प्रोटेक्शन वर्क 50 फीसदी हो चुका है और इतना ही काम बाकी है।
    हफ्ते भर में हो गई 15 फीसदी बारिश
    जिले में 21 जून से 28 जून के बीच 161 मिलीमीटर यानी 6 इंच बारिश हो चुकी है। जिले की साल भर की औसत वर्षा 1170 मिलीमीटर है। यानी हफ्ते भर में जिले की साल भर की बारिश का 15 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है। अगले 3-4 दिनों तक मौसम सूखा रहने की जानकारी आ रही है। यानी बिलासपुर में अभी थोड़ी राहत रहेगी।

Leave Comments

Top