बड़ी खबर

Kanker

  • 3.72 करोड़ का फ्रॉड करने वाले 7 लोग गिरफ्तार

    12-Apr-2025

    कांकेर। कांकेर में  लोन दिलाने के नाम पर 3.72 करोड़ की ठगी करने वाले 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ठगी करने वाले गिरोह का कांकेर पुलिस ने पदार्फाश किया है। एसडीओपी मोहशीन खान ने बताया कि चारामा के रहने वाले मनोज सिन्हा थाना आकर मामला दर्ज कराया था कि आरवी कम्पनी, अंबिकापुर स्पर्श एडवाईजर्स प्राईवेट लिमिटेड रायपुर के फाउंडर अभय कुमार गुप्ता, रागीव हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेन्द्र करियाम एवं अन्य के ? द्वारा कई   सरकारी कर्मचारी से अधिकतम से अधिकतम लोन दिलाने का तथा उसका एटक कंपनी के ? द्वारा ही चुकाने का झांसा देकर, करीब 28 नामदज लोग और अन्य पीड़ितों के साथ धोखा देकर सबके ऊपर मल्टीप्लाई बैंकों से लोन सेन्सन कराया गया था। आरोपियों के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को चिन्हांकित कर जिन लोगों को लोन की जरूरत हो या किसी मजबूरी में हो, परन्तु उन्हें अपने सैलरी के बेस पर कोई बैंक लोन नहीं देते थे। जिनका पहले भी लोन चल रहा है, उनको भी आपका लोन क्लोज करके आपको लोन दिया जायेगा, ऐसा बोलकर झांसे में लेकर, आर वी कम्पनी अम्बिकापुर एवं रायपुर स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा ठगा गया।

Leave Comments

Top