बड़ी खबर

Janjgir-Champa

  • फूल व्यापारी के घर लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

    14-Feb-2025

    सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती में मकान के ऊपरी माले में सुबह 10:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की लपटें बहुत दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। सूचना मिलने पर बिजली विभाग ने तुरंत बिजली कनेक्शन बंद किया। पुलिस थाना में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और स्टाफ अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आग लगने के कारण बगल घर में किराने का थोक और चिल्लर व्यापार करने वालों की 2 बड़ी-बड़ी दुकान हैं। यदि आग उधर फैल जाता तो भारी नुकसान होने का अंदेशा था।   लेकिन मोहल्ले वासियों की सजगता से ऊपर चढ़कर आग बुझाने में भारी मदद की गई। ऊपर रखे फ्लावर डेकोरेशन वाले के प्लास्टिक के समान, सजावट के समान और फूल ज्वलनशील होने के कारण अग्नि ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। पीड़ित विमल फूल वाले का कहना है कि उनका 18 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। अभी उन्होंने शादी सीजन के चलते 9-10 लाख रुपए का नया सजावट का सामान मंगाया था। रखे हुए स्टाक को मिलाकर सब सामान जलकर राख हो गया है। 

Leave Comments

Top