राजनंदगांव । कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय राजनांदगांव में महिला प्रकोष्ठ ( विशाखा) के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पोस्टर बनाओ एवं स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के सशक्तीकरण और उनके मानवाधिकारों की पूर्ति को बढ़ावा देना है, इस दिन को मनाने का मकसद लड़कियों को विकास के अवसर देना और समाज में उन्हें सम्मान और अधिकार दिलाना भी है इस प्रतियोगित में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों को सामना करने के लिए विद्यार्थियों को थीम के अनुसार पोस्टर बनाने एवं स्लोगन लिखने के लिए कहा ताकि इस पोस्ट एवं स्लोगन को देखकर समाज जागरूक हो सके इस पोस्ट बनाओ एवं स्लोगन लिखो प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं कुछ इस प्रकार से हैं, प्रथम स्थान पर महिमा साहू बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रही एवं द्वितीय स्थान पर राजविंदर कौर बीएड प्रथम सेमेस्टर की रही इसी प्रकार तृतीय स्थान पर नंदिता सैन बीएड प्रथम सेमेस्टर एवं कशिश अयाज प्रबंधन विभाग के प्रथम सेमेस्टर से रहे। इस प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने विद्यार्थियों का हौसला बुलंद किया एवं लड़कियों को शिक्षित करना, उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित करना, और उनके करियर के लिए मार्ग दिया।किया एवं साथ ही इस प्रतियोगिता में समस्त विद्यार्थी एवं प्राध्यापक गणों की उपस्थिति थी।
Adv