बड़ी खबर

Jashpur

  • शातिर ठग ने व्यापारी से ठगे 87 लाख, जमीन बेचने का दिया था झांसा…

    27-Jun-2024

    जशपुर :- फर्जी दस्तावेज तैयार कर, जमीन बेचने का झांसा देकर व्यवसायी से 87 लाख की ठगी करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे शातिर ठग अंकीत ताम्रकार को जशपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बहुचर्चित मामले फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीम जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि शहर के कालेज रोड निवासी प्रार्थी कमलेश जैन (51 वर्ष) ने 27 मार्च को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंकीत ताम्रकार ने जमीन बेचने के नाम पर उसके साथ धोखाधडी करते हुए 87 लाख 60 हजार रूपये की ठगी की है।

     
    व्यवसायी कमलेश जैन की शिकायत पर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपित अंकीत ताम्रकार ने कमलेश जैन को भूमि स्वामी मनबोध महतो की जमीन को दिखा कर 87 लाख 60 हजार रूपये में सौदा तय किया था। तय सौदे के अनुसार पीड़ित व्यवसायी ने अंकीत ताम्रकार को 87 लाख 60 हजार रूपये का भुगतान भी कर दिया। जमीन की रजिस्ट्री के दौरान आरोपित द्वारा दिखाए गई जमीन और पंजिकरण के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों के जमीन में अंतर मिलने से व्यवसायी कमलेश जैन को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। कोतवाली पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि भूमि स्वामी मनबोध महतो ने आरोपित ताम्रकार से किसी प्रकार के भूमि सौदे के लिए बात नहीं की थी। आरोपित ने जिस व्यक्ति को मनबोध का रिश्तेदार बता कर,पीड़ित व्यवसायी से मिलाया था वह भी फर्जी था।
     
     
     
    आरोपित द्वारा पीड़ित को दिये गए भूमि संबंधी दस्तावेज भी जांच में फर्जी पाया गया। जांच में पीड़ित कमलेश जैन के साथ धोखाधड़ी कर 87 लाख 60 हजार रूपये की ठगी किये जाने की पुष्टि होने और दस्तावेजी सबूत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित अंकीत ताम्रकार के विरूद्व धारा 467,468,471,120 बी के तहत अपराध पंजिबद्व कर लिया था। अपने विरूद्व एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपित फरार हो गया था। जिसकी तलाश में कोतवाली पुलिस की टीम जुटी हुई थी। फरार शातिर ठग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मुखबीरों का जाल बिछाने के साथ ही सायबर सेल की सहायता से भी निगरानी कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अंकीत ताम्रकार के शहर के समीपस्थ गांव फतेपुर के एक ईट भट्ठा में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम ने छापामार कर शातिर ठग अंकीत ताम्रकार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
     
    शातिर ठग अंकीत ताम्रकार ने व्यवासायी कमलेश जैन से की गई ठगी की रकम से लग्जरी टोयोटा गलांजा कार खरीद कर,ऐश करने का सपना देख रहा था। लेकिन,जशपुर पुलिस ने उसके मंशा पर पानी फेरते हुए ना केवल आरोपित को गिरफ्तार किया है अपितु ठगी की रकम से खरीदे गए लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है।
     
     
    एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अंकीत ताम्रकार शातिर ठग है। इससे पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2023 में अपने साथियों के साथ उसने कुनकुरी थाना क्षेत्र नकली सोना को असली बता कर ठगी की थी। इस मामले में उसके विरूद्व धारा 420,511,34 के अंर्तगत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। जमानत में बाहर आते ही उसने फिर से ठगी का धंधा शुरू कर दिया।

Leave Comments

Top