बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • ज्ञान हस्तांतरण, मार्गदर्शन और आजीवन सीखने के महत्व को उजागर करता गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम के साथ कॉलेज में छात्रों द्वारा मनाया गया

    23-Jul-2024

    राजनांदगांव/ कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन धूमधाम से किया गया है इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने विचार भी गुरुओं के प्रति व्यक्त किये l

    इस मौके पर प्रो. विजय मानिकपुरी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष शिष्य अपने गुरुओं के विशेष पूजा करते हैं गुरु अपने शिष्य को ज्ञान देकर उसके अंधकारमय जीवन को प्रकाशमय कर देते हैं, गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु और शिष्य के लिए खास होता है यह बहुत ही शुभ धार्मिक उत्सव है जो शैक्षणिक और आध्यात्मिक गुरुओं के सम्मान में मनाया जाता है l महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि यह दिन गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त करने का दिन है गुरु पूर्णिमा भारतीय ज्ञान प्रणालियों में गुरु शिष्य परंपरा अर्थात शिक्षक, शिष्य परंपरा का उत्सव मनाते हैं lयह परंपरा ज्ञान को संरक्षित करने और पीढ़ियों तक हस्तांतरित करने के महत्व पर जोर देती है, जिससे सकारात्मक शिक्षण वातावरण को बढ़ावा मिलता है आज विद्यार्थियों द्वारा उत्सव मनाकर अपनी परंपरा के प्रति अपनी समर्पण को भी दर्शाया हैl
    महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रीति इंदौरकर, राधेलाल देवांगन एवम् सुधीर मिश्रा ने संयुक्त रूप से गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं छात्रों को दिए और कहा कि गुरु पूर्णिमा की भावना आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करती है जो की शिक्षा जगत का एक प्रमुख मूल्य है गुरुओं को ऐसे आदर्श व्यक्ति के रूप में देखा जाता जो अपना जीवन सीखने और आत्म सुधार के लिए समर्पित करते हैं इसी प्रकार शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निरंतर सीखने की मानसिकता की आवश्यकता होती हैl
    गुरु पूजन महोत्सव में महाविद्यालय के प्राध्यापक आभा प्रजापति, धनंजय साहू,सुमन साहू, एवं सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे l
    विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया और स्वनिर्मित श्रीफल से अभिनंदन करते हुए मिष्ठान के साथ मुंह मीठा कराया गया l

Leave Comments

Top