बड़ी खबर

Raipur

  • तीन आईएएस अफसरों को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

    21-Jun-2024

    रायपुर। राज्य शासन ने तीन आईएएस अफसरों को उनके वर्तमान प्रभार के साथ – साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के आदेश शुक्रवार को जारी किए। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 काडर के रजत बंसल, आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.), अतिरिक्त प्रभार संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को आयुक्त, मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 काडर के कुलदीप शर्मा, प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम तथा अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधी प्रशासन को रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा 2019 काडर की सुश्री नम्रता जैन, मिशन संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सुकमा का पद का दायित्व भी सौंपा गया है।

Leave Comments

Top