रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इसमें 2003 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रीना बाबा कंगाले को खाद्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। खाद्य विभाग में अब तक दो सचिव कार्यरत थे—एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ऋचा शर्मा और सचिव अंबलगन पी. । सरकार ने अब इन दोनों से खाद्य विभाग का प्रभार वापस लेते हुए यह पूरी जिम्मेदारी रीना बाबा कंगाले को सौंप दी है। एस. प्रकाश को सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यशवंत कुमार, जो अब तक खादी और हाथकरघा विभाग संभाल रहे थे, उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। यशवंत कुमार के स्थान पर श्याम धावड़े को खादी एवं हाथकरघा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इन तबादलों को लेकर राज्य शासन द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक गति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
Adv