रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के के पूर्व कुलपति एवं सांख्यीकी विभाग के सेवानिवृत पूर्व विभागाध्यक्ष डा हरि राम सिंह सर जी की धर्म पत्नी श्रीमती कमला सिंह, पत्नी का 09 नवम्बर 2024 को रायपुर के ्रढ्ढढ्ढरूस् हास्पिटल में शाम को आकस्मिक निधन हो गया था। इनके साथ ही हमारे वि वि के यांत्रिकी विभाग के नियमित कर्मचारी सोविंद ऊइके जी का आकस्मिक निधन मेकाहारा में उपचार के दौरान हो गया था। आप दोनों के निधनोंपरांत वि वि के द्वारा शोक सभा नहीं किया जा सका इस बात को ध्यान में रख कर ,,छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति, , ने शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा होकर आज दिनांक 22/11/2024 को एक शोक सभा 11.30 बजे वि वि के मुख्य कार्यालय के सामने स्वामी विवेकानंद गार्डन में दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजली दी गई। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र और सचिव तीर्थ राम यादव जी ने बताया कि वे शोक सभा में कर्मचारी संघ / शिक्षक संघ / अनुसूचित जाति जनजाति परिषद / पिछड़ा वर्ग कर्मचारी परिषद के समस्त पदाधिकारियो / कर्मचारियों के साथ साथ , सभी वर्ग के नियमित / सेवानिवृत वर्ग के शिक्षक / अधिकारी / दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीगण से विनम्र निवेदन किये थे कि वे सभी उक्त शोक सभा में आकर अपने ही वि वि के शोकाकुल कर्मचारी परिवार के इस वृहद दुख की बेला में शोक व्यक्त करते हुए उनके दुख में शामिल हो कर मानवीय संवेदना व्यक्त करते हुए उनके दुख में उनके साथ रहनें की अपील किया गया था। शोक सभा में शिक्षक संवर्ग से एक मात्र डा जितेंद्र प्रेमी जी , महिला प्रतिनिधि के रूप में मात्र दो सदस्य अनिता अनंत और नूतन साहू जी, प्रदीप कुमार मिश्र, डा प्रदीप दुबे, डा मुकेश राठिया, डा सोम कंवर, शंकर लाल कुंजाम, जीवन लाल सिरदार, हरीश पांडे, राकेश शुक्ला, श्रवण सिंह ठाकुर, महेश सिंह ठाकुर, सोनसाय ठाकुर, मोतीलाल नाग, गिरीश सेन,दीपक नेताम, आशीष राजपूत आदि जन उपस्थित होते हुए दो मिनट का मौन रह कर श्रधांजली दिये समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने सभी उपस्थित सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देते हुए सभा का समापन किया।
Adv