राजनांदगांव ( लोक जगत ) नेशनल हाइवे स्थित सड़क चिरचारी में बंधिया तालाब से खनिज माफिया द्वारा खुलेआम मुरूम की चोरी की जा रही है। अंचल में इन दिनों मुरूम का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है । मुरूम माफिया खुलेआम अपने जेसीबी से डंफर में मुरूम भरकर परिवहन व मुरूम बेच रहे है। शासन को लाखों के राजस्व की चपत लगा रहे है। प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते खनिज माफिया के हौसले बुलंद है।
सूत्रों के अनुसार सड़क चिरचारी क्षेत्र में लगातार मुरूम चोरी का काम तेजी से किया जा रहा है। जब चाहे तब मुरूम माफिया के द्वारा सड़क चिरचारी के बंधिया तालाब से मुरूम चोरी कर अन्य क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है। मुरूम की खेप पहुंचाने के एवज में भारी रकम आम जनता से ली जा रही है। मुरूम माफिया को राजनीतिक और राजस्व विभाग का संरक्षण मिलने के कारण हौसले बुलंद है , और मनमानी ढंग से मुरूम का अवैध उत्खनन करते आ रहें है। शासन - प्रशासन की अनदेखी , अधिकारी को इस ओर झांकने की फुर्सत नहीं है , जिसका लाभ माफिया द्वारा उठाया जा रहा है। बताया जाता है कि खनिज माफिया स्थानीय होने के कारण आसपास के पूरे क्षेत्र में मनमाने ढंग से अवैध उत्खनन कर शासन को रॉयल्टी चोरी का चुना लगा रहा है । इस बारे में राजस्व विभाग के अधिकारी को फोन कॉल किया गया परन्तु अधिकारी फोन कॉल उठाने में असफल रहे है। शासन प्रशासन के द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Adv