बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • महाविद्यालय में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

    27-Nov-2023

    राजनांदगांव/कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय राजनांदगांव में उत्पीड़न कमेटी के द्वारा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करना है।

     प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री विपिन कुमार ठाकुर थे जो की किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने पोस्टर बनाते हुए विद्यार्थियों का हौसला बुलंद किया एवं साथ ही विद्यार्थियों को अलग अलग थीम के अनुसार पोस्टर बनाने के लिए कहा ताकि इस पोस्ट को देखकर समाज जागरूक हो सके इस पोस्ट बनाओ प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कुल 25 से अधिक पोस्टर बने इस पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजलक्ष्मी चंद्रवंशी बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रही एवं द्वितीय स्थान पर यतेश साहू बीएड प्रथम सेमेस्टर से रहे इसी प्रकार अंतिम कड़ी में आदर्श सिंह बीएड प्रथम सेमेस्टर से रहे। 
     महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि उत्पीड़न कैसा भी हो हमको हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है और इसके साथ ही साथ इसके निदान की भी जरूरत है।
    महाविद्यालय संचालक श्री संजय अग्रवाल ,डॉक्टर मनीष जैन एवं आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्पीड़न किसी भी क्षेत्र में हो सकता है हमारे घर में भी हो सकता है कार्यक्षेत्र में भी हो सकता है उत्पीड़न शारीरिक और मानसिक दोनों हो सकता है अतः हमें शिक्षित होने और जागरूक होने की आवश्यकता है।

Leave Comments

Top