दुर्ग। दुर्ग स्थित एक चर्च में हंगामा हो गया। दुर्ग का स्थानीय संगठन छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ता देर रात चर्च में घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इसका मसीही समाज ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। छत्तीसगढ़ बजरंग दल का आरोप है कि चर्च में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, पद्मनाभपुर क्षेत्र स्थित ERID के एक चर्च में मंगलवार रात कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ बजरंग दल कार्यकर्ता घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चर्च के पास्टर को कोतवाली ले गई। इसके बाद रात करीब 11.30 बजे मसीही समाज के सैकड़ों लोग दुर्ग कोतवाली पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। थाने के घेराव की सूचना पर दूसरे थानों की फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। मसीही समाज ने छत्तीसगढ़ बजरंग दल की पदाधिकारी ज्योति शर्मा और प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। आरोप लगाया कि बजरंग दल का पुलिस साथ दे रही है। हालांकि CSP ने उन लोगों को समझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Adv