पुलिस मौके पर पहुंची, की जा रही जांच
भाटापारा। बलौदाबाजार-भाटापारा विधायक इन्द्र साव के पीसीओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) ने रविवार को दोपहर 3.30 बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक पीसीओ का नाम डिगेश्वर गागड़ा बताया जा रहा है, जो जशपुर का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीसीओ डिगेश्वर ने अपनी जेईपीसी 30 राउंड वाली गन से तीन गोली खुद को मारकर आत्महत्या की। ये घटना विधायक साव के निवास के पास किराये से घर में हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया 3 राउंड गोली चलाई गई है। घटना की गम्भीरता से जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुछ माह पहले ही पीसीओ की शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
इस मामले में विधायक इन्द्र साव ने कहा कि आज शादियां बहुत थी और हम वहां जाने की तैयारी में थे। हमारे सभी पीएसओ और अन्य स्टाफ घर के सामने ही रहते हैं। साढ़े तीन बजे के करीब गोली चलने की आवाज आई। सभी स्टाफ वहां पहुंच गए। और एक मिनट में ही स्टाफ ने आकर बताया कि ऐसी घटना हो गई है। इसके बाद एसपी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही कुछ स्थिति साफ होगी। ये विधानसभा चुनाव के बाद से ही मेरे पास आ गए थे। दो सुरक्षाकर्मी मेरे पास थे। दो माह पहले ही शादी हुई थी। कोई तनाव जैसी बात भी नजर नहीं आई। कल रात 12 बजे तक हमारे साथ ड्यूटी में था तब भी कोई तनाव जैसी बात नजर नहीं आई।
Adv