बड़ी खबर

Baloda Bazar

  • आचार संहिता लागू होने के बाद सड़कों से हटे बैनर-पोस्टर

    17-Mar-2024

    बलौदाबाजार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियों की घोषणा की गई। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी जिले में प्रभावशील हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के एल चौहान के निर्देशानुसार सभी नगरीय निकायों, जनपद मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायतों के सभी शासकीय भवनों से संपत्ति विरूपण पर टीम द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई। इसके तहत सभी शासकीय भवनों सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, होर्डिंग्स, फ्लैक्स, झंडा, पोस्टर आदि को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही दीवार लेखन को भी मिटाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता प्रभावी होने के 48 घंटे के अंदर सभी शासकीय भवनों से, 72 घंटे के अंदर सार्वजनिक स्थानों से तथा निजी भवनों से 96 घंटे के अंदर संपत्ति विरूपण पर कार्यवाही पूरा करना है। 

Leave Comments

Top