बड़ी खबर

Dhamtari

  • बटंची चाकू लहराया, बदमाश गिरफ्तार

    02-Apr-2025

    धमतरी। बटंची चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार हो गया है, कोतवाली टीम पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी अंबेडकर चौक के पास मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की स्थानक भवन के पास सुंदर गंज वार्ड धमतरी में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार बटंची चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थानक भवन के पास सुंदर गंज वार्ड धमतरी पहुंचकर देखे मुखबिर के बताये व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार बटंची चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। 

Leave Comments

Top