बड़ी खबर

Raipur

  • बेजुबान पशु पक्षियों को थोड़ा दाना और पानी अवश्य दें

    31-Mar-2024

    रायपुर। संस्था बढ़ते कदम मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों एवम पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है। संस्था के प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी,अजय वलेचा एवम जस्सू राहुजा ने बताया कि हर वर्ष संस्था द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टाल लगाकर दाना सकोरा व कोटना का (निःशुल्क) वितरण किया जाता है । इसलिए आप सभी महानुभावो से निवेदन हैं कि यदि आप भी बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने का भाव रखते हैं ,तो संस्था कार्यालय देवेंद्र नगर,मुक्तिधाम के अंदर किसी भी समय आकर दाना,सकोरा,एवं कोटना निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।  संस्था के पूर्व अध्यक्ष राजू मंगतानी एवं संस्था महासचिव सुनील पेशवानी नें बताया कि विगत 13 वर्षों से संस्था द्वारा *लगभग 80000 सकोरे एवम दाने के पैकेट* एवम *9000 कोटना* का वितरण अब तक किया जा चुका है। संस्था जनमानस से अपील करती है की अपने घर की छत, मुंडेर, आंगन में एवं ऑफिस,दुकान में प्रतिदिन पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत पहुचाने के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य कर खुद भी सेवा करें,औरों को भी प्रेरित करें ।  

Leave Comments

Top