बड़ी खबर

Durg

  • भिलाई के DAV इस्पात विकास विद्यालय में छत का प्लास्टर गिरने से दो बच्चे घायल…

    14-Sep-2024

     भिलाई :- दुर्ग जिले के भिलाई के बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-2 स्थित DAV इस्पात विकास विद्यालय की क्लास 4 सेक्शन- बी में शनिवार को सुबह-सुबह एक हादसा हो गया है। क्लास की सीलिंग का प्लास्टर गिरने से दो बच्चे घायल हो गए। स्कूल ने आनन-फानन में बच्चों सेक्टर-6 स्थित एक अस्पताल ले गए और पैरेंट्स को बुलाकर घर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम भिलाई की टीम भी मौके पर पहुंची और क्लास रूम की बिल्डिंग का भौतिक निरीक्षण किया।

     
    दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से लेखाधिकारी राजेश ओझा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डीओ साहब के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई कि सेक्टर-2 स्कूल में छत का छज्जा गिरा जिससे बच्चे घायल हो गए हैं। उनके निर्देश पर मैं स्कूल में उपस्थित हुआ और जिस कमरे में यह घटना घटित हुई उस कमरे का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और देखा कि एक हिस्सा जो है छत का, वो गिरा हुआ है और इसके कारण वहां बैठे दो चौथी क्लास के बच्चे राघव और समर के हाथों में हल्की चोट आई है। पूरे मामले में प्राचार्य प्रियंका शुक्ला ने कहा कि स्कूल बिल्डिंग के दूसरी मंजिल में यह हादसा हुआ है और घटना के तुरंत बाद उन्होंने बच्चों को शिक्षकों के साथ हॉस्पिटल भेजा उन्हें मामूली चोट होने की वजह से उन्हें पैरेट्स के साथ घर भेज दिया गया।

Leave Comments

Top