राजनांदगांव। शहर के एक ट्रेव्ल्र्स ऑफिस से चांदी के सिक्के व नगद और बाजार क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकिल और दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए चांदी के सिक्के और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को राममनगर वार्ड नं. 30 बिजली ऑफिस के बाजू राजनांदगांव निवासी अशोक शर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जागीरदार टे्रव्हल्स में मैनेजर का कार्य करता है। बीते 8 फरवरी को रात्रि 11.45 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित ऑफिस को बंद कर घर चला गया था। सुबह करीब 8.30 बजे आफिस आकर देखा तो आफिस के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। आलमारी खुला था, टेबल का दराज टूटा था, आलमारी के अंदर रखे 10 नग चांदी के सिक्के कीमती 30 हजार रुपए एवं नगदी रकम 3 हजार रुपए जुमला कीमती 33 हजार रुपए नहीं था, कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 94/24 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस टीम गठित कर आरोपी के पतासाजी हेतु घटना स्थल रवाना कर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
Adv