बड़ी खबर

Raipur

  • ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और यूपी के बीजेपी MLA रायपुर पहुंचे

    21-Aug-2023

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों पर जोर देने लगी है. इसी क्रम में 5 राज्यों के 57 विधायक सोमवार को रायपुर पहुंचे. इन विधायकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए. ये विधायक ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश यहां पहुंचे हैं. कार्यशाला में 5 राज्यों से पहुंचे विधायकों को टास्क दिया गया. जिसके बाद जनता का मन जानने के लिए मंगलवार से सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों में उतरेंगे. बैठक में कुल 30 बिंदुओं पर चर्चा की गई. जनता का मन जानने, केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगो को अवगत कराने, संगठन को मजबूती देने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सहयोग करने जैसे टास्क के साथ ये विधायक अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे.

    बैठक में विधायकों को छत्तीसगढ़ की जातिगत समीकरण, भौगोलिक, राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराया गया. बता दें कि ये विधायक अगले एक सप्ताह तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और चुनावी प्रचार करेंगे. अरुण साव ने कहा कि इन विधायकों को छत्तीसगढ़ में संगठन की क्या रचना है, वो जानने का मौका मिलेगा. हमारे कार्यकर्ताओं को अनुभव का लाभ मिलेगा, कार्यशाला में अलग-अलग कार्यकम बने हैं. 1 सप्ताह के बाद जो रिपोर्ट ये विधायक देंगे उसे राष्ट्रीय स्तर पर मंथन होगा. आगे केंद्रीय नेतृत्व जो कहेगा वह किया जाएगा.

Leave Comments

Top