रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर लखमा के बयान पर सांसद सुनील सोनी ने करारा पलटवार किया है. सांसद सुनील सोनी ने कहा, कवासी लखमा हास्य कलाकार हैं. सब कुछ मोदी जी ने दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने किया क्या है. सरकार से पूछता हूं, एक काम बताएं, जिसका भूमिपूजन कर लोकार्पण किया हो. सरकार ने विकास नहीं जुमलेबाजी की है.
घोषणा पत्र समिति को लेकर संसद सुनील सोनी ने कहा, विजय बघेल समेत 30 सदस्ययों की समिति बनाई है. अच्छा घोषणा पत्र बनाया जाएगा. भाजपा के कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है. 36 वादे कांग्रेस ने किए थे. एक भी वादा पूरा नहीं किया. शराबबंदी की बात की थी, आज ऑनलाइन शराब बेच रहे हैं. भाजपा में अच्छा घोषणा पत्र बनेगा, हर वर्ग की चिंता होगी.
बता दें कि, 14 जुलाई को अमित शाह के संभावित दौरे और पीएम मोदी के अगस्त में संभावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि, इन लोगों के लिए यही पर किराए का घर ढूंढ लेना चाहिए. ये रोज आएं, इनका स्वागत है. वो हमारे देश के गृह मंत्री हैं, लेकिन कुछ देकर नहीं जाते. उल्टा सीधा बयान देकर जाते हैं. इससे कांग्रेस को ही फायदा है.
Adv