बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगमी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है।जिसके लिए इस बार बीजेपी ने सत्ता परिवर्तन के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ पूरे प्रदेश भर रैली का आयोजन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल रखा है।उसी कड़ी में आगे की रणनीति के तहत बिलासपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने रविवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर से विजय संकल्प यात्रा मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से दंतेवाड़ा से और मां महामाया के आशिर्वाद से जशपुर से प्रारंभ हुई है।
वह दोनो यात्रा पूरे प्रदेश भर में यात्रा कर बिलासपुर में इसका तीस सितंबर को समापन होगा।इस समापन मे छत्तीसगढ़ का आज तक का सबसे विशालतम और ऐतिहासिक रैली निकालने बीजेपी का दावा करते हुए ओम माथुर ने किया। जिसके लिए पूरे प्रदेश भर से भाजपा के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे।वही 30 सितंबर को पीएम मोदी साइंस कॉलेज मैदान मे यात्रा के समापन में होंगे शामिल होकर सभा को सम्बोधित करेंगे।वही पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल के शौचालय वाले बयान पर भाजपा के करोड़ों के घोटाले के आरोप पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का पलटवार करते हुए ओम माथुर ने कहा पहले सीएम के लगभग अधिकारी जेल में बैठे हैं उनके खिलाफ ईडी ने जो भ्रष्टाचार हुआ उसमे कार्रवाई की है उसका जवाब सीएम को देना चाहिए।
Adv